ETV Bharat / bharat

राज्यसभा सीट नहीं मिलने से कांग्रेस की नगमा समेत कई नेता नाराज - अभिनेता नगमा न्यूज़

कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवारों की घोषणा के दूसरे दिन अभिनेत्री से नेता बनीं नगमा ने संसद के उच्च सदन में जगह नहीं मिलने पर अपना असंतोष जताया है. उसने ट्वीट करके अपना असंतोष जताया है. कई नेताओं ने ट्वीट करके अपना दुख व्यक्त किया है.

कांग्रेस नेता नगमा
कांग्रेस नेता नगमा
author img

By

Published : May 30, 2022, 9:53 AM IST

Updated : May 30, 2022, 1:06 PM IST

मुंबई : कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवारों की घोषणा के एक दिन बाद अभिनेत्री से नेता बनीं नगमा ने सोमवार को संसद के उच्च सदन में जगह नहीं मिलने पर अपना असंतोष जताया है. नगमा ने ट्विटर पर कहा, "सोनिया जी, हमारी कांग्रेस अध्यक्ष ने व्यक्तिगत रूप से 2003/04 में मुझे राज्यसभा भेजने का वादा किया था तब मैं उनके कहने पर कांग्रेस पार्टी में शामिल हुई थी. तब हम सत्ता में नहीं थे. तब से लेकर 18 साल हो गए हैं परंतु उन्हें अवसर नहीं मिला. इमरान को महाराष्ट्र से राज्य सभा के लिए नामित किया गया है. मैं पूछती हूं कि क्या मैं कम योग्य हूं. "

  • SoniaJi our Congress president had personally committed to accommodating me in RS in 2003/04 whn I joined Congressparty on her behest we weren’t in power thn.Since then it’s been 18Yrs they dint find an opportunity Mr Imran is accommodated in RS frm Maha I ask am I less deserving

    — Nagma (@nagma_morarji) May 30, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

फिर नगमा ने कहा "हमारी 18 साल की तपस्या भी इमरान भाई के सामने कम पड़ गई." कांग्रेस पार्टी ने रविवार को 10 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए सात राज्यों के 10 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की. सूची से कई प्रमुख नेताओं के नाम गायब हैं, जिससे पार्टी में असंतोष की आवाजें उठ रही हैं. राजस्थान से रणदीप सिंह सुरजेवाला, मुकुल वासनिक और प्रमोद तिवारी को उम्मीदवार बनाया गया है. ये तीनों नेता राजस्थान के नहीं हैं.

राजस्थान के सिरोही से कांग्रेस विधायक संयम लोढ़ा ने पूछा कि राजस्थान से किसी को उम्मीदवार क्यों नहीं बनाया गया है. "कांग्रेस पार्टी बताए कि राजस्थान के किसी कांग्रेस नेता/कार्यकर्ता को राज्यसभा चुनाव में उम्मीदवार न बनाने का क्या कारण है?" उन्होंने रविवार को एक ट्वीट में लिखा. राजस्थान के रहने वाले पवन खेड़ा कांग्रेस में राज्यसभा के दावेदार थे. लेकिन उनका नाम भी सूची में शामिल नहीं है. लिस्ट जारी होने के बाद उन्होंने ट्वीट किया, 'शायद मेरी तपस्या में कुछ कमी रह गई है. कांग्रेस ने रविवार को राज्यसभा चुनाव के लिए इमरान प्रतापगढ़ी और रंजीत रंजन जैसे स्पष्ट रूप से हल्के उम्मीदवारों को चुना, जो कि दिग्गज गुलाम नबी आजाद और आनंद शर्मा को टिकट दिए जाने की अटकलों के विपरीत है. पार्टी के अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के एक कवि प्रतापगढ़ी को महाराष्ट्र से मैदान में उतारा गया है.

  • ‘शायद मेरी तपस्या में कुछ कमी रह गई’

    — Pawan Khera 🇮🇳 (@Pawankhera) May 29, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस बीच राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने हिंदी में ट्वीट किया और लिखा, "कांग्रेस का चिंतन शिविर राजस्थान में हुआ. अब इस सोच की एक और उपलब्धि को देखें. स्थानीय उम्मीदवारों के कोटे को देखें. स्थानीय' के बिना 'मुखर' कौन होगा." कांग्रेस पार्टी ने क्रमश: छत्तीसगढ़, हरियाणा और कर्नाटक से राजीव शुक्ला, अजय माकन और जयराम रमेश को मैदान में उतारा है

  • क्या आप बताएंगे कि इसमें OBC/SC/ST कितने उम्मीदवार है ?? https://t.co/INEis0pUIm

    — Jitendra Baghel जितेन्द्र बघेल (@JitendraBaghel_) May 29, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पी चिदंबरम को दोबारा तमिलनाडु से राज्य सभा जाने का मौका दिया गया है, जबकि रंजीत रंजन को छत्तीसगढ़ से मैदान में उतारा गया है. पार्टी ने मध्य प्रदेश से विवेक तन्खा को उम्मीदवार बनाया है. जारी लिस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए गुजरात कांग्रेस के सह-प्रभारी जितेंद्र बघेल ने ट्विटर पर पूछा: "क्या आप हमें बताएंगे कि इनमें से कितने उम्मीदवार ओबीसी/एससी/एसटी से हैं?" कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राज्यों से राज्यसभा के लिए द्विवार्षिक चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट को मंजूरी दे दी है. जिस पर महासचिव मुकुल वासनिक के हस्ताक्षर हैं. बता दें कि 15 राज्यों में फैली 57 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव 10 जून को होंगे.

यह भी पढ़ें-राज्यसभा चुनाव : कांग्रेस ने चिदंबरम, रमेश, माकन, सुरजेवाला समेत 10 उम्मीदवार घोषित किए

एएनआई

मुंबई : कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवारों की घोषणा के एक दिन बाद अभिनेत्री से नेता बनीं नगमा ने सोमवार को संसद के उच्च सदन में जगह नहीं मिलने पर अपना असंतोष जताया है. नगमा ने ट्विटर पर कहा, "सोनिया जी, हमारी कांग्रेस अध्यक्ष ने व्यक्तिगत रूप से 2003/04 में मुझे राज्यसभा भेजने का वादा किया था तब मैं उनके कहने पर कांग्रेस पार्टी में शामिल हुई थी. तब हम सत्ता में नहीं थे. तब से लेकर 18 साल हो गए हैं परंतु उन्हें अवसर नहीं मिला. इमरान को महाराष्ट्र से राज्य सभा के लिए नामित किया गया है. मैं पूछती हूं कि क्या मैं कम योग्य हूं. "

  • SoniaJi our Congress president had personally committed to accommodating me in RS in 2003/04 whn I joined Congressparty on her behest we weren’t in power thn.Since then it’s been 18Yrs they dint find an opportunity Mr Imran is accommodated in RS frm Maha I ask am I less deserving

    — Nagma (@nagma_morarji) May 30, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

फिर नगमा ने कहा "हमारी 18 साल की तपस्या भी इमरान भाई के सामने कम पड़ गई." कांग्रेस पार्टी ने रविवार को 10 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए सात राज्यों के 10 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की. सूची से कई प्रमुख नेताओं के नाम गायब हैं, जिससे पार्टी में असंतोष की आवाजें उठ रही हैं. राजस्थान से रणदीप सिंह सुरजेवाला, मुकुल वासनिक और प्रमोद तिवारी को उम्मीदवार बनाया गया है. ये तीनों नेता राजस्थान के नहीं हैं.

राजस्थान के सिरोही से कांग्रेस विधायक संयम लोढ़ा ने पूछा कि राजस्थान से किसी को उम्मीदवार क्यों नहीं बनाया गया है. "कांग्रेस पार्टी बताए कि राजस्थान के किसी कांग्रेस नेता/कार्यकर्ता को राज्यसभा चुनाव में उम्मीदवार न बनाने का क्या कारण है?" उन्होंने रविवार को एक ट्वीट में लिखा. राजस्थान के रहने वाले पवन खेड़ा कांग्रेस में राज्यसभा के दावेदार थे. लेकिन उनका नाम भी सूची में शामिल नहीं है. लिस्ट जारी होने के बाद उन्होंने ट्वीट किया, 'शायद मेरी तपस्या में कुछ कमी रह गई है. कांग्रेस ने रविवार को राज्यसभा चुनाव के लिए इमरान प्रतापगढ़ी और रंजीत रंजन जैसे स्पष्ट रूप से हल्के उम्मीदवारों को चुना, जो कि दिग्गज गुलाम नबी आजाद और आनंद शर्मा को टिकट दिए जाने की अटकलों के विपरीत है. पार्टी के अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के एक कवि प्रतापगढ़ी को महाराष्ट्र से मैदान में उतारा गया है.

  • ‘शायद मेरी तपस्या में कुछ कमी रह गई’

    — Pawan Khera 🇮🇳 (@Pawankhera) May 29, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस बीच राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने हिंदी में ट्वीट किया और लिखा, "कांग्रेस का चिंतन शिविर राजस्थान में हुआ. अब इस सोच की एक और उपलब्धि को देखें. स्थानीय उम्मीदवारों के कोटे को देखें. स्थानीय' के बिना 'मुखर' कौन होगा." कांग्रेस पार्टी ने क्रमश: छत्तीसगढ़, हरियाणा और कर्नाटक से राजीव शुक्ला, अजय माकन और जयराम रमेश को मैदान में उतारा है

  • क्या आप बताएंगे कि इसमें OBC/SC/ST कितने उम्मीदवार है ?? https://t.co/INEis0pUIm

    — Jitendra Baghel जितेन्द्र बघेल (@JitendraBaghel_) May 29, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पी चिदंबरम को दोबारा तमिलनाडु से राज्य सभा जाने का मौका दिया गया है, जबकि रंजीत रंजन को छत्तीसगढ़ से मैदान में उतारा गया है. पार्टी ने मध्य प्रदेश से विवेक तन्खा को उम्मीदवार बनाया है. जारी लिस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए गुजरात कांग्रेस के सह-प्रभारी जितेंद्र बघेल ने ट्विटर पर पूछा: "क्या आप हमें बताएंगे कि इनमें से कितने उम्मीदवार ओबीसी/एससी/एसटी से हैं?" कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राज्यों से राज्यसभा के लिए द्विवार्षिक चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट को मंजूरी दे दी है. जिस पर महासचिव मुकुल वासनिक के हस्ताक्षर हैं. बता दें कि 15 राज्यों में फैली 57 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव 10 जून को होंगे.

यह भी पढ़ें-राज्यसभा चुनाव : कांग्रेस ने चिदंबरम, रमेश, माकन, सुरजेवाला समेत 10 उम्मीदवार घोषित किए

एएनआई

Last Updated : May 30, 2022, 1:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.