लखनऊ: 25 मार्च को सीएम योगी के शपथ ग्रहण समारोह में भावी मंत्रियों के लिए करीब 50 कुर्सियां रखी जा रही हैं. इससे माना जा रहा है कि सीएम योगी का मंत्रिमंडल करीब 50 मंत्रियों का होगा. अटल बिहारी वाजपेई स्टेडियम (इकाना स्टेडियम) में मुख्य मंच के बाद डी-सुरक्षा बनाई गई है. इसके बाद लाल रंग की कुर्सियां रखी गई है, जहां भावी मंत्री बैठेंगे. इसके अलावा मुख्य मंच पर 12 कुर्सियां रखी गई हैं, जहां प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री और वीवीआइपी अतिथि मौजूद रहेंगे.
यहां नए भारत का नया उत्तर प्रदेश नारा मुख्य मंच के नीचे लिखा होगा. इस नारे के जरिये भाजपा 2022 की जीत से 2024 के लोकसभा चुनाव का समीकरण साधेगी. फिलहाल अटल बिहारी स्टेडियम में सभी इंतजामों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. स्टेडियम एसपीजी और राज्य पुलिस की कड़ी निगरानी में है. अनाधिकृत लोगों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है.
गौरतलब है कि 25 मार्च गुरुवार को इकाना स्टेडियम में आयोजित सीएम योगी के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत 12 राज्यों के मुख्यमंत्री और तमाम गणमान्य मौजूद रहेंगे. शपथ ग्रहण समारोह को लेकर स्टेडियम में तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. यहां तक कि मंच को भी भव्य रूप से सजा दिया गया है. मंच पर प्रमुख रूप से 12 कुर्सियां रखी गई है. इसके अलावा मंच परिसर में क्रम से दोनों ओर 50 कुर्सियां रखी गई है, जिन पर लाल रंग के कवर लगे हैं. इन्हीं कुर्सियों पर भावी मंत्री बैठेंगे. इसके बाद एक-एक करके उन्हें मंच पर बुलाया जाएगा और वह शपथ लेंगे.
यह भी पढ़ें- रमापति शास्त्री बने प्रोटेम स्पीकर, शनिवार को नवनिर्वाचित विधायकों को दिलाएंगे शपथ
शपथ ग्रहण समारोह के जरिए भारतीय जनता पार्टी 2024 का भी समीकरण साधने का प्रयास कर रही है. इसलिए नए भारत का नया उत्तर प्रदेश स्लोगन का इस्तेमाल शपथ ग्रहण समारोह के दौरान किया जा रहा है. इसमें यह संदेश है कि भारत भी बदल रहा है, उत्तर प्रदेश भी बदल रहा है और उत्तर प्रदेश के बदलने में भारत के बदलने का सबसे बड़ा योगदान है. इसलिए 2024 के चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी को चुनना चाहिए. इसलिए सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को इस समारोह में शामिल किया जा रहा है, यहां मौजूद 70000 लोगों के जरिए अपनी ताकत को पूरे भारत में दिखाया जा सके.