पटना: बिहार में महागठबंधन के घटक दल महिला खिलाड़ियों को न्याय दिलाने के लिए पटना में सड़कों पर उतरेंगे. राजद महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष ऋतु जयसवाल ने कहा कि तीन जून को सड़कों पर उतर कर महागठबंधन के घटक दल के नेता कैंडल मार्च निकालेंगे. आज महागठबंधन दल के बैठक में यह निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि जिस तरह देश की महिला खिलाड़ियों के आंदोलन को दबाया गया, वो गलत है.
ये भी पढ़ें: Wrestlers Protest:पहलवानों का आंदोलन अभी रुकने वाला नहीं : विनेश फोगाट
मोदी सरकार यौन शोषण के आरोपी को बचा रही: ऋतु जायसवाल ने कहा कि महिला खिलाड़ी जिस तरह से न्याय मांग कर रही हैं और जिस तरह बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह पर आरोप लगा रही हैं. फिर भी उसको लेकर कार्रवाई नहीं की जा रही है. यह गलत है आप देखिए किस तरह मोदी सरकार यौन शौषण के आरोपी को बचा रही है और महिला खिलाड़ी को अपमानित कर रही है. वो गलत है. उन्होंने कहा कि महिला खिलाड़ी के साथ न्याय नहीं हो रहा है. मेडल लानी वाली बच्चियों का अपमान हुआ है. जिसे सलाखों के पीछे होना चाहिए, वह सदन के अंदर था.
"तीन जून को सड़कों पर उतर कर महागठबंधन के घटक दल के नेता कैंडल मार्च निकालेंगे. आज महागठबंधन दल के बैठक में यह निर्णय लिया गया है. महिला खिलाड़ी के साथ न्याय नहीं हो रहा है. मेडल लानी वाली बच्चियों का अपमान हुआ है. जिसे सलाखों के पीछे होना चाहिए, वह सदन के अंदर था. इसके खिलाफ हम लोग चुप नहीं बैठेंगे" - ऋतु जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष, महिला प्रकोष्ठ, राजद
गिरफ्तारी होने तक जारी रहेगा आंदोलन: ऋतु जायसवाल ने कहा कि नए संसद भवन के उद्घाटन के दिन महिला खिलाड़ी तिरंगा लपेटकर प्रदर्शन कर रही थीं और उधर आरोपी बृजभूषण सिंह उद्घाटन समारोह में शामिल था. उसके साथ क्या व्यवहार हुआ है, देश ने देखा है और इसके खिलाफ हम लोग चुप नहीं बैठेंगे. उन्होंने कहा कि महागठबंधन के सभी घटक दल 3 जून को सड़क पर उतरेगी. जबतक देश के बेटियों को न्याय नहीं मिलता है और आरोपी बीजेपी विधायक बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार नहीं करती है. तब तक हमलोग का प्रदर्शन जारी रहेगा.
क्या है मामला: भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. इसको लेकर महिला पहलवान विगत कई महीनों से दिल्ली में धरना प्रदर्शन कर रही है. महिला खिलाड़ियों की मांग है कि बृजभूषण शरण सिंह को अविलंब गिरफ्तार किया जाए. इसके अलावा अभी नए संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर भी महिला पहलवानों ने जोरदार प्रदर्शन किया था, जिस कारण सख्ती बरती गई थी.