वाराणसी : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने हाथरस मामले को लेकर राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का दौरा राजनीतिक है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सांसद सियासी नाटक कर रहे हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सीएम योगी से बात हुई है, उन्होंने न्याय का भरोसा दिलाया है, पीड़िता को जरूर न्याय मिलेगा.
बता दें, शनिवार को 11 बजे वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचीं. हवाई अड्डे पर उन्होंने पत्रकारों से बात नहीं की. लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से हाथरस की घटना को लेकर मीडिया कर्मियों ने सवाल किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया कर्मियों द्वारा पूछे गए किसी सवाल का जवाब नहीं दिया.
बता दें कि केंद्रीय मंत्री कमिश्नरी सभागार में मीडियाकर्मियों से बात करेंगी. उसके बाद 12 से 1 बजे तक सर्किट हाउस में रहेंगी और अधिकारियों तथा स्थानीय नेताओं से मुलाकात करेंगी. उसके बाद भी शहंशाहपुर स्थित सब्जी अनुसंधान केंद्र में जाएंगी. जहां जांच पड़ताल और अधिकारियों से जानकारी लेने के साथ ही किसानों से भी बातचीत करेंगी.
यह भी पढ़ें- राहुल जाएंगे हाथरस, बोले- दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती
इस दौरान स्मृति ईरानी सर्किट हाउस में मौजूद है. बाहर समाजवादी पार्टी की महिला विंग की महिलाएं उनके लिए चूड़ियां लेकर पहुंची है. महिलाएं बलात्कार के बढ़ रहे मामलों से नाराज हाथरस घटना को लेकर कर विरोध प्रदर्शन रही है. वहीं महिलाओं की पुलिस से नोकझोंक और झड़प भी हुई.