नई दिल्ली : कमलेश तिवारी की पत्नी किरण तिवारी को हिन्दू समाज पार्टी का नया अध्यक्ष घोषित किया गया है. इस संबंध में पार्टी ने एक पत्र जारी करते हुए जानकारी दी है.
कमलेश तिवारी की हत्या 18 अक्टूबर को लखनऊ में कर दी गई थी.
बता दें, हिन्दू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की चाकू से मारकर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद कमलेश की पत्नी ने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर हत्यारों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की थी.
ये भी पढे़ं : कमलेश हत्याकांड : गुजरात कोर्ट से दोनों हत्यारोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर रखने की मंजूरी
गौरतलब है कि इस मामले में गिरफ्तार किए गए दोनों मुख्य आरोपियों के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई और साजिश में शामिल अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमे किए जाने के आदेश दिेए गए हैं.