ETV Bharat / bharat

8 फरवरी : पूर्व राष्ट्रपति जाकिर हुसैन का आंध्र प्रदेश के हैदराबाद में हुआ था जन्म - शेयर बाजार नासडैक की शुरुआत

इतिहास की कई घटनाएं और कई दिन लंबे समय तक याद रखे जाते हैं. ऐसे ही दिनों में एक है आठ फरवरी. इस दिन देश के तीसरे राष्ट्रपति जाकिर हुसैन ने जन्म लिया था और स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस जर्मनी से एक नौका के जरिए जापान रवाना हुए थे. पढ़ें पूरा विवरण और जानें इतिहास की प्रमुख घटनाएं...

etvbharat
इतिहास
author img

By

Published : Feb 8, 2020, 4:30 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 3:42 PM IST

नई दिल्ली : यदि इतिहास के पन्नों को पलटते हुए आठ फरवरी की तारीख पर जाएं तो पाएंगे कि यही वह दिन है, जब अमेरिका में दुनिया के पहले इलेक्ट्रॉनिक शेयर बाजार नास्डेक की शुरुआत हुई थी. अमेरिका के वॉल स्ट्रीट में करीब पांच दशक से नास्डेक वित्तीय बाजार का केन्द्र बना हुआ है.

नासडैक शुरू होने से पहले शेयर बाजार में निवेश के लिए 'ओवर द काउंटर' तरीका चलता था. इसी इंडेक्स ने उभरती हुई कम्पनियों में निवेश के लिए आईपीओ का प्रचलन भी शुरू किया. नास्डेक का मकसद ऐसे बाजार का निर्माण था, जहां निवेशक शेयरों को तेज और पारदर्शी तरीके से कम्प्यूटर की मदद से खरीद बेच सकें. नास्डेक दुनियाभर के लिए शेयरों को इलेक्ट्रॉनिक रूप में खरीदने और बेचने का एक वैश्विक बाजार बना.

देश दुनिया के इतिहास में आठ फरवरी की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है :-

1705 : औरंगजेब ने अपना अंतिम सैनिक अभियान चलाया.

1785 : वॉरेन हेस्टिंग्स भारत से रवाना.

1872 : अंडमान में कालापानी की सजा काट रहे शेर अली ने सेल्यूलर जेल में भारत के वाइसराय लार्ड मेयो पर हमला करके उनकी हत्या की.

1897 : जाकिर हुसैन का आंध्र प्रदेश के हैदराबाद में जन्म. वह देश के तीसरे राष्ट्रपति बने.

1941 : गजलों को सरल शब्दों और सुरीले संगीत के साथ अपनी मखमली आवाज से सजाने वाले जगजीत सिंह का जन्‍म.

1943 : स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस जर्मनी से एक नौका के जरिये जापान रवाना.

1971 : दुनिया के पहले इलेक्ट्रॉनिक शेयर बाजार नास्डेक की शुरुआत. अमेरिका के वॉल स्ट्रीट पर करीब पांच दशकों से नास्डेक वित्तीय बाजार का केंद्र बना हुआ है.

1986 : दिल्ली हवाई अड्डे पर पहली बार प्रीपेड टैक्सी सेवा शुरू.

ये भी पढ़ें- सात फरवरी : अमेरिका में बीटल्स का आगमन, ग्रेनेडा को ब्रिटेन से आजादी

1994 : भारत के महान क्रिकेटर कपिल देव ने टेस्ट मैचों में 432 विकेट लेकर रिचर्ड हेडली का सर्वाधिक विकेटों का विश्व रिकार्ड तोड़ा.

2005 : इजराइल और फलस्तीन के बीच संघर्ष विराम पर सहमति.

नई दिल्ली : यदि इतिहास के पन्नों को पलटते हुए आठ फरवरी की तारीख पर जाएं तो पाएंगे कि यही वह दिन है, जब अमेरिका में दुनिया के पहले इलेक्ट्रॉनिक शेयर बाजार नास्डेक की शुरुआत हुई थी. अमेरिका के वॉल स्ट्रीट में करीब पांच दशक से नास्डेक वित्तीय बाजार का केन्द्र बना हुआ है.

नासडैक शुरू होने से पहले शेयर बाजार में निवेश के लिए 'ओवर द काउंटर' तरीका चलता था. इसी इंडेक्स ने उभरती हुई कम्पनियों में निवेश के लिए आईपीओ का प्रचलन भी शुरू किया. नास्डेक का मकसद ऐसे बाजार का निर्माण था, जहां निवेशक शेयरों को तेज और पारदर्शी तरीके से कम्प्यूटर की मदद से खरीद बेच सकें. नास्डेक दुनियाभर के लिए शेयरों को इलेक्ट्रॉनिक रूप में खरीदने और बेचने का एक वैश्विक बाजार बना.

देश दुनिया के इतिहास में आठ फरवरी की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है :-

1705 : औरंगजेब ने अपना अंतिम सैनिक अभियान चलाया.

1785 : वॉरेन हेस्टिंग्स भारत से रवाना.

1872 : अंडमान में कालापानी की सजा काट रहे शेर अली ने सेल्यूलर जेल में भारत के वाइसराय लार्ड मेयो पर हमला करके उनकी हत्या की.

1897 : जाकिर हुसैन का आंध्र प्रदेश के हैदराबाद में जन्म. वह देश के तीसरे राष्ट्रपति बने.

1941 : गजलों को सरल शब्दों और सुरीले संगीत के साथ अपनी मखमली आवाज से सजाने वाले जगजीत सिंह का जन्‍म.

1943 : स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस जर्मनी से एक नौका के जरिये जापान रवाना.

1971 : दुनिया के पहले इलेक्ट्रॉनिक शेयर बाजार नास्डेक की शुरुआत. अमेरिका के वॉल स्ट्रीट पर करीब पांच दशकों से नास्डेक वित्तीय बाजार का केंद्र बना हुआ है.

1986 : दिल्ली हवाई अड्डे पर पहली बार प्रीपेड टैक्सी सेवा शुरू.

ये भी पढ़ें- सात फरवरी : अमेरिका में बीटल्स का आगमन, ग्रेनेडा को ब्रिटेन से आजादी

1994 : भारत के महान क्रिकेटर कपिल देव ने टेस्ट मैचों में 432 विकेट लेकर रिचर्ड हेडली का सर्वाधिक विकेटों का विश्व रिकार्ड तोड़ा.

2005 : इजराइल और फलस्तीन के बीच संघर्ष विराम पर सहमति.

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Feb 29, 2020, 3:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.