हैदराबाद : देश में प्रौद्योगिकी विकास लगातार बढ़ता जा रहा है. इसके साथ ही साइबर अपराध का ग्राफ भी काफी बढ़ चुका है. अब इन साइबर अपराधियों ने पुलिस को भी नहीं छोड़ा. इस तरह के अपराधी अब पुलिस वालों के नाम से फेक फेसबुक आईडी बनाकर लोगों से पैसा ऐठ रहे हैं.
तेलंगाना में साइबर अपराधियों द्वारा सीआईडी के एडिशनल एसपी नागराज कुमार, एसीपी रविन्दर रेड्डी और महाकाली इंस्पेक्टर केवटी श्रीनिवासन के नाम से नकली फेसबुक आइडी बनाई गई थी. जिसका उपयोग करके वह अधिकारी के दोस्तों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज रहे हैं. इसके बाद वह उनसे बातचीत कर रहे हैं. हजारों रुपयों की मांग कर रहे हैं.
लोग इनकी बातों में आकर रुपये साइबर अपराधियों द्वारा दिए गए बैंक खातों में भेज रहे हैं, लेकिन कुछ लोग जो संदेह में हैं वह कार्यालयों को बुला रहे हैं और आवश्यकता का पता लगा रहे हैं. इस प्रकार साइबर क्राइम पुलिस पीड़ित की शिकायत की जांच कर रही है.
साइबर पुलिस ने पाया कि अपराधियों द्वारा भेजे गए फोन नंबर और बैंक खाते राजस्थान, कोलकाता और ओडिशा के हैं.
पढ़ें - ठेकेदार के बैंक खाते में सेंधमारी, 55 हजार की लगी चपत
साइबर क्राइम पुलिस इस संबंध में सभी को सतर्क रहने की सलाह दे रही है. यदि कोई पैसे भेजने के लिए संदेश भेजता है. तो उन्हें सलाह देने के बाद ही कॉल करने और भेजने की सलाह दी जाती है.