ETV Bharat / bharat

गोवा में नेत्रवली अभयारण्य में पाया गया ब्लैक पैंथर, सीएम ने किया ट्विट

दक्षिणी गोवा के नेत्रावली अभयारण्य में बुधवार को एक काला तेंदुआ देखा गया, जिसके बाद गोवा के मुख्यमंत्री ने तेंदुए की फोटो ट्वीट कर साझा की. पढ़ें विस्तार से....

ETV BHARAT
ब्लैक पैंथर
author img

By

Published : May 7, 2020, 3:17 PM IST

गोवा (पणजी) : दक्षिण गोवा में नेत्रावली अभयारण्य में बुधवार को एक काला पैंथर (काला तेंदुआ) देखा गया. मुख्यमंत्री डॉ प्रमोद सावंत ने ट्विटर पर काले पैंथर की तस्वीर साझा की. उन्होंने कहा कि गोवा के समृद्ध वन्य जीवन की एक शानदार झलक. नेत्राली वन्यजीव अभयारण्य के पाटइएम बीट में कैमरे में कैद किया गया ब्लैक पैंथर .

हमने इस संबंध में पर्यावरणविद् राजेंद्र केरकर से संपर्क किया. ब्लैक पैंथर (बाघ) देखा-जाना कोई नई बात नहीं है. वह इस अवधि में काला दिखता है. आप महादेई अभयारण्य में भी काले पैंथर भी देख सकते हैं. कभी-कभी वह पानी की तलाश में नए स्थानों पर आते रहते हैं.

केरेकर ने कहा कि कर्नाटक की काली नदी क्षेत्र में एक बाघ आरक्षित परियोजना है, जो नेत्रावली अभयारण्य के पास है. काले पैंथर उनके पास से आते हैं, वह गोवा की जैव विविधता कहते हैं.

पढ़ें-जानें, क्या है विशाखापट्टनम में लीक हुई स्टायरिन गैस

गोवा के अभयारण्य पश्चिमी घाट की तलहटी के पास हैं. इसके कारण हम पशु जैव विविधता देखते हैं. 2019 के अंत में महादेई अभयारण्य में पैंथर के मारे जाने के बाद, गोआ लाइमलाइट में आ गया था.

यह एक चर्चा का विषय था कि गोआ में कितने पैंथर हैं और वह कहाँ स्थित हैं.

गोवा (पणजी) : दक्षिण गोवा में नेत्रावली अभयारण्य में बुधवार को एक काला पैंथर (काला तेंदुआ) देखा गया. मुख्यमंत्री डॉ प्रमोद सावंत ने ट्विटर पर काले पैंथर की तस्वीर साझा की. उन्होंने कहा कि गोवा के समृद्ध वन्य जीवन की एक शानदार झलक. नेत्राली वन्यजीव अभयारण्य के पाटइएम बीट में कैमरे में कैद किया गया ब्लैक पैंथर .

हमने इस संबंध में पर्यावरणविद् राजेंद्र केरकर से संपर्क किया. ब्लैक पैंथर (बाघ) देखा-जाना कोई नई बात नहीं है. वह इस अवधि में काला दिखता है. आप महादेई अभयारण्य में भी काले पैंथर भी देख सकते हैं. कभी-कभी वह पानी की तलाश में नए स्थानों पर आते रहते हैं.

केरेकर ने कहा कि कर्नाटक की काली नदी क्षेत्र में एक बाघ आरक्षित परियोजना है, जो नेत्रावली अभयारण्य के पास है. काले पैंथर उनके पास से आते हैं, वह गोवा की जैव विविधता कहते हैं.

पढ़ें-जानें, क्या है विशाखापट्टनम में लीक हुई स्टायरिन गैस

गोवा के अभयारण्य पश्चिमी घाट की तलहटी के पास हैं. इसके कारण हम पशु जैव विविधता देखते हैं. 2019 के अंत में महादेई अभयारण्य में पैंथर के मारे जाने के बाद, गोआ लाइमलाइट में आ गया था.

यह एक चर्चा का विषय था कि गोआ में कितने पैंथर हैं और वह कहाँ स्थित हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.