नई दिल्ली : भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी, अनंत कुमार हेगड़े और प्रवेश साहिब सिंह समेत 17 सांसदों को कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कोरोना वायरस महामारी के बीच संसद का मानसून सत्र शुरू हुआ. सत्र के प्रारंभ से पहले सांसदों और संसद कर्मचारियों समेत 4,000 से अधिक लोगों की कोविड-19 के लिए जांच कराई गई है.
इस बार ज्यादातर संसदीय कामकाज डिजिटल तरीके से होगा और पूरे परिसर को संक्रमणुक्त बनाने के साथ ही दरवाजों को स्पर्शमुक्त बनाया गया है. वहीं सत्र की कार्यवाही के दौरान सांसद मास्क पहने दिखे और अपनी सीट पर पॉली-कार्बन शीट के पीछे नजर आए.
इस सत्र में कई चीजें पहली बार हो रही हैं, जिनमें दोनों सदनों की बैठक सुबह-शाम की पालियों में होना और सत्र में एक भी अवकाश नहीं होना शामिल हैं.
इस बार सामाजिक दूरी के दिशानिर्देशों के तहत सांसदों के लिए विशेष बैठक व्यवस्था की गई. दोनों सदनों में सदस्यों के बैठने के लिए दोनों पाली के दौरान चैंबरों और गैलरियों का इस्तेमाल किया गया.
सदन में सत्र की शुरुआत सुबह 9 बजे से हुई. सत्र की शुरुआत इस साल 15 सांसदों के निधन के शोक संदेश के साथ की गई. निचले सदन में सदस्यों के एकत्र होने के तुरंत बाद अध्यक्ष ओम बिड़ला ने दिवंगत सांसदों की याद में शोक संदेशों को पढ़ा, जिसमें पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का नाम भी शामिल थे.