ETV Bharat / bharat

भगवंत मान ने भगत सिंह के पैतृक गांव में ली पंजाब सीएम पद की शपथ - भगवंत मान पंजाब सीएम पद की शपथ

आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान ने पंजाब के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. शपथ ग्रहण के तुरंत बाद उन्होंने लोगों को संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने पंजाब को दिल्ली के तर्ज पर विकसित करने की बात कही.

Bhagwant Mann take oath as Punjab CM today
भगवंत मान ने पंजाब के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली
author img

By

Published : Mar 16, 2022, 1:26 PM IST

Updated : Mar 16, 2022, 4:55 PM IST

चंडीगढ़: बसंती की लहर और क्रांतिकारी गीत 'रंग दे बसंती' के नारों के बीच, आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान ने बुधवार को लगभग 400,000 दर्शकों की भीड़ के बीच आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के गांव में पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उन्होंने 'इंकलाब जिंदाबाद' और 'क्रांति की जय हो' के नारे के साथ शपथ को समाप्त किया.

राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने 48 वर्षीय पूर्व कॉमेडियन मान को पंजाब के 17वें मुख्यमंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. एक घंटे की देरी से हुए शपथ ग्रहण के बाद, मान ने अपने संबोधन में कहा कि उन्होंने राज्य के सभी निवासियों के साथ मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है. उन्होंने कहा, 'आप सभी मुख्यमंत्री होंगे.'

भगवंत मान ने पंजाब सीएम पद की शपथ ली

मान ने कहा कि आज से ही काम शुरू हो जाएगा. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हमें पहले ही बहुत देर हो चुकी है. हमें 70 साल की देरी हो गई है. पूरे भारत से लोग स्कूल और 'मोहल्ला' क्लीनिक देखने के लिए दिल्ली आते हैं, विदेशी लोग पंजाब आते हैं और तस्वीरें क्लिक करते हैं. भगत सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए मान ने कहा, 'भगत सिंह को न केवल भारत की आजादी की चिंता थी, बल्कि यह भी कि देश आजाद होने के बाद किन हाथों में जाएगा. उनकी चिंताएं वाजिब थीं. हम उन लोगों के लिए विदेश जा रहे हैं जिनसे हमने हमारी आजादी ली थी. हम अपने देश में रहेंगे और इसकी बेहतरी के लिए काम करेंगे.'

शपथ ग्रहण के बाद भगवंत मान का संबोधन

लोगों से करुणामयी अपील करते हुए उन्होंने कहा कि बेरोजगारी से लेकर खेती तक व्यवसाय से लेकर स्कूलों तक सभी समस्याओं का समाधान ढूंढा जाएगा. भगत सिंह के एक श्लोक का पाठ करते हुए मान ने कहा, 'प्यार करना हर किसी का जन्मसिद्ध अधिकार है, क्यों न मेरे देश की मिट्टी को अपना प्रेमी बनाया जाए?' मान ने कहा, 'हम उनके लिए भी सरकार हैं जिन्होंने हमें वोट नहीं दिया और हम उनके लिए भी काम करेंगे.'

अपने 15 मिनट के भाषण को समाप्त करने से पहले मान ने कहा, 'हुकूमत वो करते हैं जिनका दिलों पर राज होता है, यूं कहने को मुर्गे के सर पे भी ताज होता है.'

हालांकि, मान की कैबिनेट शनिवार को चंडीगढ़ के राजभवन में शपथ लेगी. मान की कैबिनेट की सूची में हरपाल चीमा, अमन अरोड़ा, बलजिंदर कौर, मीत हेयर, सर्वजीत कौर मनुके और दूसरी बार विधायक बने बुध राम के शामिल होने की संभावना है.

यह भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की पैटरनिटी लीव की वकालत

शपथ ग्रहण स्थल पर मंच पर तीन पोडियम बनाए गए थे. जिसमें राज्यपाल और मान केंद्रीय मंच पर थे, दूसरे पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्रिमंडल का कब्जा था और तीसरे पर आप के 91 विधायकों का कब्जा था. शपथ ग्रहण से पहले दोपहर 12.30 बजे समारोह के निर्धारित समय से करीब 45 मिनट देरी से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे मान ने कहा, सूरज की सुनहरी किरण बुधवार को एक नई सुबह लेकर आई है. मान ने ट्वीट कर कहा, सूरज की सुनहरी किरण आज एक नया सवेरा लेकर आई है. शहीद भगत सिंह और बाबा साहब के सपनों को साकार करने के लिए पूरा पंजाब आज खटकर कलां में शपथ लेगा.

10 मार्च को हुई प्रचंड जीत के बाद 58,206 वोटों के अंतर से धुरी सीट जीतने वाले मान ने कहा कि कांग्रेस-अकाली दल की सरकारों के दौरान पंजाब को लेकर फैसले मोती महल, सिसवां फार्म हाउस और बड़ी 'हवेलियों' में लिए जाते थे. उन्होंने कहा, अब पंजाब की सरकार गांवों और मोहल्लों से चलेगी.

चंडीगढ़: बसंती की लहर और क्रांतिकारी गीत 'रंग दे बसंती' के नारों के बीच, आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान ने बुधवार को लगभग 400,000 दर्शकों की भीड़ के बीच आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के गांव में पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उन्होंने 'इंकलाब जिंदाबाद' और 'क्रांति की जय हो' के नारे के साथ शपथ को समाप्त किया.

राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने 48 वर्षीय पूर्व कॉमेडियन मान को पंजाब के 17वें मुख्यमंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. एक घंटे की देरी से हुए शपथ ग्रहण के बाद, मान ने अपने संबोधन में कहा कि उन्होंने राज्य के सभी निवासियों के साथ मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है. उन्होंने कहा, 'आप सभी मुख्यमंत्री होंगे.'

भगवंत मान ने पंजाब सीएम पद की शपथ ली

मान ने कहा कि आज से ही काम शुरू हो जाएगा. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हमें पहले ही बहुत देर हो चुकी है. हमें 70 साल की देरी हो गई है. पूरे भारत से लोग स्कूल और 'मोहल्ला' क्लीनिक देखने के लिए दिल्ली आते हैं, विदेशी लोग पंजाब आते हैं और तस्वीरें क्लिक करते हैं. भगत सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए मान ने कहा, 'भगत सिंह को न केवल भारत की आजादी की चिंता थी, बल्कि यह भी कि देश आजाद होने के बाद किन हाथों में जाएगा. उनकी चिंताएं वाजिब थीं. हम उन लोगों के लिए विदेश जा रहे हैं जिनसे हमने हमारी आजादी ली थी. हम अपने देश में रहेंगे और इसकी बेहतरी के लिए काम करेंगे.'

शपथ ग्रहण के बाद भगवंत मान का संबोधन

लोगों से करुणामयी अपील करते हुए उन्होंने कहा कि बेरोजगारी से लेकर खेती तक व्यवसाय से लेकर स्कूलों तक सभी समस्याओं का समाधान ढूंढा जाएगा. भगत सिंह के एक श्लोक का पाठ करते हुए मान ने कहा, 'प्यार करना हर किसी का जन्मसिद्ध अधिकार है, क्यों न मेरे देश की मिट्टी को अपना प्रेमी बनाया जाए?' मान ने कहा, 'हम उनके लिए भी सरकार हैं जिन्होंने हमें वोट नहीं दिया और हम उनके लिए भी काम करेंगे.'

अपने 15 मिनट के भाषण को समाप्त करने से पहले मान ने कहा, 'हुकूमत वो करते हैं जिनका दिलों पर राज होता है, यूं कहने को मुर्गे के सर पे भी ताज होता है.'

हालांकि, मान की कैबिनेट शनिवार को चंडीगढ़ के राजभवन में शपथ लेगी. मान की कैबिनेट की सूची में हरपाल चीमा, अमन अरोड़ा, बलजिंदर कौर, मीत हेयर, सर्वजीत कौर मनुके और दूसरी बार विधायक बने बुध राम के शामिल होने की संभावना है.

यह भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की पैटरनिटी लीव की वकालत

शपथ ग्रहण स्थल पर मंच पर तीन पोडियम बनाए गए थे. जिसमें राज्यपाल और मान केंद्रीय मंच पर थे, दूसरे पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्रिमंडल का कब्जा था और तीसरे पर आप के 91 विधायकों का कब्जा था. शपथ ग्रहण से पहले दोपहर 12.30 बजे समारोह के निर्धारित समय से करीब 45 मिनट देरी से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे मान ने कहा, सूरज की सुनहरी किरण बुधवार को एक नई सुबह लेकर आई है. मान ने ट्वीट कर कहा, सूरज की सुनहरी किरण आज एक नया सवेरा लेकर आई है. शहीद भगत सिंह और बाबा साहब के सपनों को साकार करने के लिए पूरा पंजाब आज खटकर कलां में शपथ लेगा.

10 मार्च को हुई प्रचंड जीत के बाद 58,206 वोटों के अंतर से धुरी सीट जीतने वाले मान ने कहा कि कांग्रेस-अकाली दल की सरकारों के दौरान पंजाब को लेकर फैसले मोती महल, सिसवां फार्म हाउस और बड़ी 'हवेलियों' में लिए जाते थे. उन्होंने कहा, अब पंजाब की सरकार गांवों और मोहल्लों से चलेगी.

Last Updated : Mar 16, 2022, 4:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.