हैदराबाद : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज तेलंगाना के हैदराबाद में हैं. उन्होंने सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी (एसवीपीएनपीए) में एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया. जहां उन्होंने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) प्रोबेशनर्स के 75 वें बैच की पासिंग आउट परेड का निरीक्षण किया. परेड का निरीक्षण करने और औपचारिक मार्च के बाद गृह मंत्री ने शुक्रवार को आईपीएस प्रोबेशनर्स को संबोधित भी किया.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा कि जब देश अपनी आजादी की शताब्दी वर्षगांठ मना रहा होगा आप पुलिस में नेतृत्वकारी पदों पर होंगे. 25 वर्षों बाद आप देश की आंतरिक सुरक्षा की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभाल रहे होंगे. उन्होंने आज से लेकर आने वाले 25 वर्षों को देश के लिए महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि 'ये 25 साल (अमृत काल के) हमारे संकल्प को सफलता में बदलने के लिए हैं. ये 25 साल इस देश को एक मुकाम तक पहुंचाने के लिए हैं.
उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य हर क्षेत्र में प्रथम स्थान प्राप्त करना है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य देश को दुनिया में उसका उचित स्थान दिलाना है. इस संकल्प के साथ 25 वर्षों में देश एक विकसित राष्ट्र बनेगा और हर क्षेत्र में विश्व का नेतृत्व करेगा...
ये भी पढ़ें |
इससे पहले बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में अकादमी के निदेशक अमित गर्ग ने बताया कि 155 आईपीएस अधिकारी प्रशिक्षु और 20 विदेशी अधिकारी प्रशिक्षु सहित कुल 175 अधिकारी प्रशिक्षु परेड में हिस्सा ले रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि 32 महिला आईपीएस अधिकारी प्रशिक्षुओं सहित 155 आईपीएस अधिकारी प्रशिक्षु हैं. उन्होंने बताया कि विदेशी अधिकारी प्रशिक्षुओं में छह भूटान से, पांच मालदीव से, पांच नेपाल से और चार मॉरीशस पुलिस से हैं.
-
#WATCH | Hyderabad: Union Home Minister Amit Shah attends the passing-out parade of the 75th batch of Indian Police Service (IPS) probationers. pic.twitter.com/bd6RRnjgBh
— ANI (@ANI) October 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | Hyderabad: Union Home Minister Amit Shah attends the passing-out parade of the 75th batch of Indian Police Service (IPS) probationers. pic.twitter.com/bd6RRnjgBh
— ANI (@ANI) October 27, 2023#WATCH | Hyderabad: Union Home Minister Amit Shah attends the passing-out parade of the 75th batch of Indian Police Service (IPS) probationers. pic.twitter.com/bd6RRnjgBh
— ANI (@ANI) October 27, 2023