जानिए क्या हैं हरियाणा की महिलाओं की बजट से उम्मीदें, सीएम से की ये मांग - हरियाणा बजट सत्र 2022
🎬 Watch Now: Feature Video
फरीदाबाद: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल मंगलवार 8 मार्च को बतौर वित्त मंत्री तीसरा बजट (Haryana Budget 2022) पेश करेंगे. बजट को लेकर मुख्यमंत्री ने सभी विभागों के अधिकारियों, व्यापारियों और किसान संगठनों के साथ बैठक कर उनकी राय ली. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि बजट में सबके हितों का ध्यान रखा जाएगा. वहीं बजट को लेकर ईटीवी भारत ने फरीदाबाद में महिलाओं से बात की और जाना कि उन्हें बजट से क्या उम्मीदें हैं. इस दौरान महिलाओं ने कहा कि केंद्र सरकार के बजट से उनको कोई विशेष छूट नहीं मिली. इसके बाद अब उनको राज्य सरकार के बजट से काफी उम्मीदें हैं. उन्होंने कहा कि वह घर की रसोई संभालती हैं जिसका बजट वो ही बनाती हैं, लेकिन इस महंगाई ने उनके बजट को बुरी तरह से बिगाड़ा हुआ है. राज्य सरकार के इस बजट से उनको उम्मीद है और वह मांग भी करती हैं कि महंगाई को देखते हुए इस बजट को बनाया जाए. क्योंकि जब तक महंगाई कंट्रोल नहीं होगी उनकी रसोई का बजट भी लगातार बढ़ता रहेगा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST