गेहूं खरीद को लेकर प्राइवेट फर्मों की तरफ बढ़ रहा किसानों का रुझान - हरियाणा में गेहूं खरीद
🎬 Watch Now: Feature Video
सिरसा: हरियाणा में गेहूं खरीद (wheat procurement in haryana) 1 अप्रैल से जारी है. इस बार किसान कम संख्या में गेहूं मंडियों में लेकर पहुंच रहे हैं. एक वजह ये भी है कि अंतरराष्ट्रीय मार्केट में गेहूं काफी महंगा हो गया है. जिसकी वजह से किसानों ने गेहूं का स्टॉक करके रखा है. सिरसा अनाज मंडी (sirsa grain market) में आए किसानों ने कहा कि जहां हमें हमारी फसल (wheat procurement in sirsa) के अधिक दाम मिलेंगे. हम वहीं फसल बेचेंगे. किसानों के मुताबिक अगर प्राइवेट फर्म हमें अच्छे दाम देती है तो हम प्राइवेट फर्मों को गेहूं बेचेंगे.