वो CM जिसने ओपी चौटाला के खातिर इस्तीफा दे दिया और डमी सीएम के नाम से बदनाम हो गए! - बनारसी दास गुप्ता का जीवन परिचय
🎬 Watch Now: Feature Video
बनारसी दास गुप्ता को हरियाणा के चौथे मुख्यमंत्री के तौर पर जाना जाता है. हालांकि बनारसी दास कभी अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए. गुप्ता को सूबे के डमी मुख्यमंत्री के नाम से भी जाना जाता हैं, लेकिन इससे ज्यादा अगर उन्हें किसी काम के लिए जाना जाता है तो वो है उनका भारत की आजादी में अहम योगदान और जींद रियासत को भारत में विलय करवाने की कोशिश के लिए.