सोलर पैनल से जगमगाएगा फरीदाबाद का ये स्कूल, बिजली कट पढ़ाई में नहीं बनेगा बाधा

By

Published : May 9, 2022, 3:37 PM IST

thumbnail
हरियाणा में बढ़ते बिजली कट से जहां कुछ दिनों पहले लोगों को समस्या का सामना करना पड़ा, वहीं अब उस समस्या का समाधान होता हुआ नजर आ रहा है. हरियाणा सरकार अब सरकारी स्कूलों में सोलर पैनल लगाकर बिजली की बचत कर रही है, तो वहीं लोगों को ज्यादा से ज्यादा इसके प्रति प्रेरित भी किया जा रहा (Government school of Malerna village of Faridabad) है. इसी कड़ी में फरीदाबाद के मलेरणा गांव के सरकारी स्कूल में सोलर पैनल लगाए गए हैं, ताकि बिजली के कट से बच्चों की शिक्षा पर कोई असर न पड़े. इन सोलर पैनलों के लगने से स्कूल में तो बिजली आएगी ही, बल्कि आसपास के घरो में भी बिजली की आपूर्ति की जाएगा. सोलर पैनल का शुभारंभ करने के लिए स्कूल पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने रिबन काटकर इसका शुभारंभ किया. इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि हरियाणा सरकार शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए लगातार कार्य कर रहे और इसी को लेकर अब सरकारी स्कूलों में भी सोलर पैनल के साथ वाटर कूलर लगाए जा रहे हैं, ताकि बच्चों को शिक्षा देने में किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.