Ruckus in Sirsa: गली निर्माण को लेकर विवाद, महिलाओं ने JCB के आगे आकर रुकवाया काम - प्रीत नगर सिरसा हरियाणा
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-15391929-thumbnail-3x2-sirsa.jpg)
सिरसा: प्रीत नगर की गली नंबर 7 में उस समय हंगामा (ruckus in sirsa) हो गया, जब गली का पुन: निर्माण कार्य शुरू हुआ. प्रशासन गली को तोड़ने का काम कर ही रहा था कि इस बीच विवाद हो गया. गली के लोगों ने लेवल ठीक नहीं होने का हवाला देते हुए हंगामा कर दिया और जेसीबी का काम रुकवा दिया. विवाद को देखते हुए किसी ने डायल 112 पर फोन कर दिया. डायल 112 पर सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और विवाद को सुलझाने में जुटी. स्थानीय निवासी प्रभजोत ने बताया कि गली का लेवल ठीक नहीं है. उनके आसपास की गलियों का लेवल ऊंचा है, लेकिन उनकी गली का लेवल नीचा है. जिस कारण बारिश के दिनों में पानी खड़ा होगा. इसलिए गली का निर्माण रुकवा दिया है.