कोरोना ने तबाह किया हाउसिंग बिजनेस! किराया हुआ कम, फिर भी मकान खाली - lockdown tenants migrated to villages
🎬 Watch Now: Feature Video
कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने शहर-शहर और गांव-गांव तबाही मचाई है. बेरोजगारी बेतहाशा बढ़ गई और व्यापार-धंधे ठप पड़े हैं. हाउसिंग बिजनेस पर भी इसका बुरा असर पड़ा है. शहरों में आर्थिक संकट से जूझ रहे लोग गांवों की ओर पलायन कर रहे हैं और शहरों में मकान खाली पड़े हैं. हाउसिंग बिजनेस के मौजूदा हालातों को समझने के लिए ये ग्राउंड रिपोर्ट जरूर देखें.