अंबाला चंडीगढ़ हाईवे पर देर रात ठेकेदार से लूट, बदमाशों ने मिर्च स्प्रे कर फार्च्यूनर गाड़ी की पार - robbed from contractor in ambala
🎬 Watch Now: Feature Video
अंबाला: चंडीगढ़ हाईवे (Ambala Chandigarh Highway) पर कुरुक्षेत्र के रहने वाले एक ठेकेदार के साथ लूट की घटना सामने आई (Kurukshetra Haryana) है. बताया जा रहा है कि देर रात ठेकेदार से फार्च्यूनर कार लूट ली गयी. 3 से 4 लोगों ने घटना को अंजाम दिया. बदमाशों ने कार मालिक ठेकेदार पर नुकीले हथियार से हमला किया, इसके बाद कार छीनकर (robbed from contractor in ambala) फरार हो गए. ठेकेदार ने बलदेव नगर थाना पुलिस (Baldev Nagar Police Station Ambala) को दी शिकायत में बताया कि उसकी कार में डेढ़ लाख रुपये कैश भी थे. उन्होंने उस पर मिर्च स्प्रे किया और नुकीली चीज से हमला करते हुए गाड़ी छीन फरार हो गए. फिलहाल बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस की तीन टीमें लगाई गई है. पुलिस का कहना है आसपास के इलाकों में जानकारी दे दी गयी है और CCTV वीडियो खंगाले जा रहे हैं. जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.