भिवानी में सड़क हादसा: एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, सभी राजस्थान के निवासी - भिवानी कार हादसे में तीन की मौत
🎬 Watch Now: Feature Video
भिवानी: गुरुवार को भिवानी में सड़क हादसा (road accident in bhiwani) हो गया. इस हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. खबर है कि लोहारू कस्बे में अनियंत्रित कार सड़क किनारे बने मकान में घुस गई. इस हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि दो घायल हो गए. सभी राजस्थान (rajasthan people died in bhiwani) के रहने वाले बताए जा रहे हैं. खबर है कि एक ही परिवार के पांच लोग राजस्थान के सडझूला गांव से हिसार जा रहे थे. लोहारू के पिलानी सड़क मार्ग पर ये हादसा हुआ. पुलिस ने तीनों मृतकों के शव पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. जांच अधिकारी रविंद्र के मुताबिक मृतक संदीप और प्रदीप गांव सडझुला, जिला झुंझुनू के रहने वाले थे और मृतक राकेश गांव सुलखानिया, जिला चुरू का रहने वाला था.