देश का पेट भरने वाला अन्नदाता आज खुद है भूखा! रोहतक में धान बिक्री को तरसे किसान - अनाज मंडी की हालत रोहतक
🎬 Watch Now: Feature Video
रोहतक अनाज मंडी में धान बिक नहीं रहा है और अगर बिक भी रहा है तो वो 2000 से 2200 रुपये के बीच में. किसानों से बताया कि उनकी फसल 3 से 4 दिन में बिक रही है. जिस वजह से उन्हें कई दिनों तक अनाज मंडी में ही रुकना पड़ रहा है.