हरियाणा में तेज हवाओं के साथ बारिश, गर्मी से मिली राहत, किसानों की चिंता बढ़ी - पानीपत मौसम अपडेट
🎬 Watch Now: Feature Video
पानीपत: वीरवार को हरियाणा का मौसम (haryana weather updates) अचानक से बदल गया. सूबे के कई जिलों में तेज हवा के साथ बारिश (rain in panipat) हुई. पानीपत में बारिश से लोगों को एक तरफ तपती गर्मी से राहत मिली, वहीं दूसरी तरफ किसानों के लिए ये तूफान चिंता की लकीरें लेकर आया है. क्योंकि मंडियों में गेहूं खुले आसमान के नीचे पड़ा है. ज्यादातर किसानों की फसल अभी कटी भी नहीं है.