किसान दिवस: उत्सव मानने के बजाए आंदोलन के लिए मजबूर अन्नदाता - किसान आंदोलन कृषि कानून
🎬 Watch Now: Feature Video
नूंह: 23 दिसंबर... भारत में इस दिन को 'किसान दिवस' के रूप में मनाया जाता है. इसी दिन भारत के पांचवें प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का जन्म हुआ था, जिन्होंने किसानों के जीवन और स्थितियों को बेहतर बनाने के लिए कई नीतियों की शुरुआत की थी. चौधरी चरण सिंह के इस अतुल्नीय कार्यों के सम्मान में साल 2001 में हर साल 23 दिसंबर को किसान दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया गया, लेकिन आज विधी का विधान देखिए, किसान बेहद हताश और निराश है. ये निराशा दिल्ली के इर्द-गिर्द ही नहीं बल्कि गांव-गांव तक दिखाई पड़ रहा है.