फरीदाबाद में 40 साल पुराने ढाबे पर चला बुलडोजर, भारी पुलिस बल रहा मौजूद - etv bharat haryana
🎬 Watch Now: Feature Video
फरीदाबाद: शहर में धड़ल्ले से हो रहे अवैध निर्माणों के खिलाफ नगर निगम फरीदाबाद लगातार कार्रवाई कर रहा है. जिसके चलते आज वीरवार को फरीदाबाद के एक नंबर बस स्टैंड के पास बने वर्षों पुराने ढाबे 'अपना भोजनालय' को नगर निगम की टीम ने ढहा (Municipal Corporation demolished Dhaba in Faridabad) दिया. बता दें, यह ढाबा लगभग 40 वर्षों से बना हुआ था, जिस पर आज नगर-निगम का पीला पंजा (Dhaba demolished in Faridabad) चला. तोड़फोड़ के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहा. वहीं ढाबा संचालक के परिवार की महिलाओं ने नगर-निगम की टीम के सामने जमकर बवाल किया, लेकिन निगम के दस्ते ने अपनी कार्रवाई जारी (Municipal Corporation Faridabad) रखी. ढाबा संचालक का कहना है कि वह पिछले 40 सालों से वहां अपने ढाबे को चला रहे थे. इस दौरान उन्होंने नगर निगम पर बिना नोटिस दिए ढाबे को तोड़ने के आरोप भी लगाए.