पंचकूला के फतेहपुर की झुग्गियों में लगी भीषण आग, 30 झुग्गियां जलकर हुई राख - Haryana Latest News
🎬 Watch Now: Feature Video
मंगलवार देर रात पंचकूला के गांव फतेहपुर में झुग्गियों में (Fire in Chandigarh slums) अचानक आग लग गई. आग इतनी भीषण थी जिसमें 30 झुग्गियां जलकर राख हो गई. आग की सूचना मिलते ही सेक्टर 5 थाना के अधिकारी व फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची. कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड टीम ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कई झुग्गियां राख हो चुकी थी. मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार रात करीब 12:30 बजे अचानक झुग्गियों में आग लग गई. झुग्गियों में सो रहे लोगों ने बाहर निकल कर किसी तरह अपनी जान बचाई. भीषण आग के चलते 30 से ज्यादा झुग्गियां जलकर राख चुकी हैं. इस हादसे में नीमत यह रही कि कोई भी जान माल का नुकसान नहीं हुआ है. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. वहीं आग बुझने के बाद अब जान माल के नुकसान का आंकलन किया जाएगा.