ईटीवी भारत से खास बातचीत में बोले भूपेंद्र हुड्डा- सत्र के पहले दिन ही लाएंगे अविश्वास प्रस्ताव - हरियाणा नेता प्रतिपक्ष हुड्डा न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
चंडीगढ़: गुरुवार को कांग्रेस के विधायकों ने नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अगुवाई में एमएलए हॉस्टल से लेकर राजभवन तक पैदल मार्च किया. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि वो राज्यपाल से विशेष सत्र बुलाने की मांग करने आए थे. उन्होंने कहा कि अब वो किसानों की आवाज को आगामी बजट सत्र में कांग्रेस जोरदार तरीके से उठाएगी, वहीं सदन के पहले ही दिन अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा.