जिंदा सांप जलता देख सहम गया था सोनू! आज तक कर चुका है 20 हजार सांपों को रेस्क्यू - भारत के खतरनाक सांप हिंदी न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
जींद: इस धरती पर तरह-तरह के जीव-जंतु पाए जाते हैं. ऐसे ही कुछ जीवों में इंसान कुछ को अपना दुश्मन समझ बैठता है. ऐसे ही जीवों में सांपों को सबसे खतरनाक माना जाता है. हर साल हजारों लोग सांपों के काटने की वजह से मर जाते हैं, ऐसे में लोग सांपों को देखते ही मारने लगते हैं, लेकिन जींद जिले का एक शख्स है जो इन खतरनाक सांपों से बेइंतहां प्यार करता है.