देश का दूसरा फाइबर नेटवर्क वाला क्षेत्र बना जींद का अलेवा खंड, सरकार दे रही है मुफ्त कनेक्शन
🎬 Watch Now: Feature Video
जींद: आज के युग में इंटरनेट एक अहम जरूरत बन चुका है. आज घर का राशन, नेता का भाषण, बच्चों की पढ़ाई, बीमार की दवाई, बेरोजगारों के लिए मौका, शादी-ब्याह या रोका, सब इंटरनेट पर संभव है. ऐसे में सभी तक इंटरनेट की पहुंच होना बेहद जरूर हो जाता है. इसी कड़ी में भारत सरकार का सूचना विज्ञान एवं तकनीकी मंत्रालय यानी एनआईसी जींद वासियों के लिए खुशखबरी लाया है.