यहां आज भी मौजूद है 5 हजार साल पुराना वट वृक्ष, जो है श्रीकृष्ण के विराट रूप का साक्षी - गीता ज्योतिसर मंदिर
🎬 Watch Now: Feature Video
कुरुक्षेत्र: पूरे देश में आज श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है. मंदिर हो, बाजार हो, टीवी या सोशल मीडिया, चहूं ओर कान्हां-कान्हा और उनकी लीलाओं की चर्चा हो रही है. तो ऐसे में सर्वशक्तिमान कृष्ण की कर्मभूमि की चर्चा ना हो ऐसा हो नहीं सकता. श्री कृष्ण जन्मोत्सव के पावन दिन आज हम आपको लिए चलते हैं धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में, जहां की 48 कोस धरती का कण कण श्रीकृष्ण की अद्भुद लीलाओं का जीता जागता गवाह है.
Last Updated : Aug 11, 2020, 10:22 PM IST