National Herald case : केंद्र सरकार की विपक्ष को बदनाम करने की साजिश, षडयंत्र से जीता राज्यसभा चुनाव- उदय भान - नेशनल हेराल्ड मामला
🎬 Watch Now: Feature Video
चंडीगढ़: कांग्रेस द्वारा आज देशभर में नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा (National Herald Case) है. इसी के तहत हरियाणा में कांग्रेस कार्यकर्ता विरोध कर रहे (Congress protests outside Ed Offices) हैं. वहीं ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत के दौरान हरियाणा के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदय भान ने कहा कि आज पार्टी के कार्यकर्ता देशभर में केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग के विरोध में जांच एजेंसी के 25 कार्यालयों के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे (Udai Bhan on National Herald Case) हैं. उन्होंने केंद्र सरकार पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को फर्जी मामले में फंसाने के आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि भाजपा कांग्रेस को बदनाम करने की साजिश रचती रहती है और बदले की भावना से काम करती है. आज इन्हीं साजिशों को बेनकाब करने के लिए कांग्रेस विरोध प्रदर्शन कर रही है और भाजपा को बेनकाब कर उनका असली चेहरा जनता को दिखाएगी. राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस की हार को लेकर उदयभान ने बीजेपी पर षडयंत्र का आरोप लगाया और कहा कि बीजेपी का विरोध करने वाले विधायक भी उनके साथ मिल गए. कुलदीप बिश्नोई को जयचंद बताते हुए उदयभान ने कहा कि उन्हें जल्द ही पार्टी से निष्कासित किया जाएगा.