Gangsters damaged vehicles In Gurugram: दबंगों ने पार्किंग में खड़ी डेढ़ दर्जन से ज्यादा गाड़ियों को किया क्षतिग्रस्त - गुरुग्राम ताजा समाचार
🎬 Watch Now: Feature Video
गुरुग्राम: सेक्टर-70 ए में सोसायटी के बाहर पार्किंग में खड़ी गाड़ियों पर कुछ अज्ञात लोगों ने हमला कर (Gurugram Badshahpur police station) दिया. हमलावरों ने करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा गाड़ियों के शीशों को तोड़ दिया. वहीं पूरे मामले में बादशाहपुर थाने की पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच को शुरू कर दी है. यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई. बताया जा रहा है कि करीब 10 से 12 लोग 4 गाड़ियों में सवार होकर आए थे और करीब रात 1:30 बजे एक के बाद एक पार्किंग में खड़ी डेढ़ दर्जन से ज्यादा गाड़ियों को निशाना बनाते हुए उनके शीशे तोड़ दिए. सभी आरोपियों के हाथ में लाठी डंडे और लोहे की रॉड (Gangsters damaged vehicles In Gurugram) थी. इस दौरान वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो सुरक्षाकर्मी के साथ भी मारपीट की, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आ गई. फिलहाल पूरे मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है लेकिन अभी तक किसी भी आरोपी की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस के मुताबिक रुपए के लेनदेन के चलते इस पूरी वारदात को अंजाम दिया गया है, फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है.