Fire In Car In Ambala: चलती कार में अचानक लगी आग, चालक ने सूझबूझ से ऐसे बचाई अपनी जान - अंबाला दिल्ली अमृतसर हाइवे

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Jun 3, 2022, 3:16 PM IST

अंबाला: शुक्रवार को अंबाला में चलती कार में आग (fire in car in ambala) लग गई. घटना दिल्ली-अमृतसर नेशनल हाईवे (ambala delhi amritsar highway) की बताई जा रही है. आग इतनी भयंकर थी कि महज दस मिनट के अंतराल में कार जलकर पूरी तरह से राख हो गई. हालांकि कार चालक को स्थानीय लोगों की सहायता से वक्त रहते ही बाहर निकाल लिया गया. जिसकी वजह से कार ड्राइवर की जान बच गई. वहीं दूसरी तरफ कार में लगी आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, लेकिन फायर ब्रिगेड के आने से पहले ही कार पूरी तरह से जल चुकी थी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार चालक संजीव सुबह स्कूल जाने के लिए निकले थे, लेकिन बीच रास्ते में ही उनकी कार से धुआं निकलने लगा. धुआं तेज उठता देख कार चालक संजीव ने कार का बोनट खोल दिया. जैसे ही बोनट खुला तो गाड़ी में आग लग गई. आग पर काबू पाने के लिए कार मालिक और राहगीरों ने भरसक प्रयास किया, लेकिन आग को बुझा नहीं पाए. इसके बाद कार चालक ने डायल 112 और दमकल विभाग को इसकी सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल की टीम ने आग पर काबू तो पा लिया लेकिन कार पूरी तरह से जुल चुकी थी. गनीमत रही कि समय रहते कार चालक ने कार से उतरकर अपनी जान बचा ली.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.