जंग का मैदान बना पानीपत का सामान्य अस्पताल, इमरजेंसी वार्ड में जमकर चले लात-घूंसे - fight in civil hospital in panipat
🎬 Watch Now: Feature Video
पानीपत: शनिवार को पानीपत के सिविल अस्पताल (panipat civil hospital) का इमरजेंसी वार्ड जंग का मैदान बन गया. यहां दो पक्षों के बीच जमकर लात-घूंसे चले. खबर है कि महिला के मायका पक्ष ने ससुराल पक्ष के साथ मारपीट (fight in civil hospital in panipat) की. मायका पक्ष के लोगों ने आपसी विवाद के चलते पहले तो बेटी के ससुरालियों को घर पर पीटा. इसके बाद जब वो सिविल अस्पताल मेडिकल जांच करवाने पहुंचे तो आरोपी वहां भी पहुंच गए. जहां दर्जनभर लोगों ने अधेड़ दंपति और उनके बेटे के साथ मारपीट की. करीब 10 मिनट तक हंगामा करने के बाद आरोपी फरार हो गए.