रोने से नींद खराब हुई तो पिता ने डेढ़ साल के बच्चे को उतारा मौत के घाट - राजीव नगर फरीदाबाद
🎬 Watch Now: Feature Video
फरीदाबाद: राजीव नगर फरीदाबाद (faridabad rajiv nagar) में सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां पिता ने नींद खराब होने पर डेढ़ साल के बेटे को इतना पीटा की उसकी मौत हो गई. बच्चे की मां के मुताबिक शुक्रवार को वो पास की बसेलवा कॉलोनी में अपने भाई को राखी बांधने के लिए गई थी. इस दौरान एक बेटे को वो अपने साथ ले गई, जबकि दूसरे बेटे को उसके पति ने अपने पास रख लिया. महिला के मुताबिक सुबह 9 बजे के करीब घर से गई थी. 1 घंटे बाद 10 बजे के करीब जब वो राखी बांध कर घर वापस लौटी तो उसका बच्चा मृत (father murder his son in faridabad) पड़ा था और उनका पति मौके से फरार था. बच्चे के मुंह और नाक से खून आ रहा था. बच्चे के मामा सुंदर ने बताया कि आरोपी रात को गाड़ियां पासिंग करवाने का काम करता है. इसलिए वो दिन में सोता है. सुंदर के मुताबिक उसकी बहन को दो जुड़वा बेटे हुए थे. एक को वो अपने साथ ले गई थी और दूसरा अपने पति के पास छोड़ गई थी. बच्चे के रोने की आवाज से आरोपी की नींद खराब हो रही थी. इससे गुस्साए आरोपी ने बच्चे को इतना पीटा की उसकी मौत हो गई. एसएचओ दिनेश के मुताबिक बच्चे की मां के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस आरोपी की धरपड़ में जुटी है.