पंडित जसराज के दिल में बसता था पीली मंदोरी गांव, निधन की खबर सुनकर भावुक हुए ग्रामीण - पिली मंदोरी ग्रामीण भावुक
🎬 Watch Now: Feature Video
फतेहाबाद: पंडित जसराज का जाना सुरों की दुनिया से एक सितारे के टूटने जैसा है. उन्होंने सिर्फ भारत ही नहीं पूरी दुनिया में शास्त्रीय संगीत की परंपरा को पहुंचाने का काम किया. पंडित जसराज मूल रूप से हरियाणा के फतेहाबाद जिले के रहने वाले थे. उनके चले जाने से उनके पैतृक गांव पीली मंदोरी में मातम पसरा है.