परिवार सन्तुष्ट नहीं हुआ तो CBI से होगी मामले की जांच: CM मनोहर लाल - Manohar Lal on Sonali phogat murder case
🎬 Watch Now: Feature Video
गुरुग्राम: अगर पुलिस जांच से परिवार सन्तुष्ट नहीं हुआ तो मामले की जांच CBI से करवाई जाएगी. ये बात आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल (CM Manohar Lal ) ने गुरुग्राम में एक बैठक के बाद कही. उन्होंने कहा कि यह विषय गोआ सरकार का है. हरियाणा सरकार भी चाहती है कि इस मामले की सीबीआई जांच हो. इसके लिए हरियाणा सरकार के गृह विभाग व मुख्यमंत्री ने स्वयं भी गोआ सरकार को पत्र लिखा है. गोआ पुलिस अभी इस पूरे मामले की जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि एक बार हमारी जांच पूरी हो जाए, उसके बाद भी यदि सोनाली फौगाट का परिवार जांच से संतुष्ट नहीं होता है तो सोनाली फोगाट हत्या मामले की जांच सीबीआई को सौंपी (Sonali phogat murder case) जा सकती है.