गार्डर से टकराने के बाद पलट गई तेजरफ्तार कार, वीडियो वायरल - haryana latest news
🎬 Watch Now: Feature Video
सिरसा में देर रात एक एक कार बाबा भुमनशाह चौक से किसान चौक की तरफ जा रही थी. इसी दौरान तेज रफ्तार कार किसान चौक से पहले बने गार्डर से जा टकराई. घटना देर रात ढाई बजे की है. सुबह जब लोगों ने गाड़ी को पलटा हुआ देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर 112 नंबर पुलिस और हुड्डा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ी को सीधा करवा कर क्रेन के माध्यम से भिजवाया गया.
Last Updated : Apr 25, 2022, 3:19 PM IST