बरोदा की जनता ने बताया किन मुद्दे पर देंगे वोट, देखिए ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट - बरोदा गांव ठसका उपचुनाव
🎬 Watch Now: Feature Video
बरोदा: सोनीपत के बरोदा विधानसभा में आजकल राजनीति गरम हो चुकी है, क्योंकि बरोदा में तीन हफ्ते बाद उपचुनाव होने वाला है. ऐसे में दिल्ली हो या चंडीगढ़ सभी की नजर बरोदा सीट पर टिकी है. इस सीट को जीतना हरियाणा की सभी पार्टियों के लिए ईज्जत की बात है. यही वजह है कि सभी राजनैतिक दल बरोदा की तरफ रुख कर चुकी हैं, लेकिन बरोदा सीट किसकी होगी इसका फैसला सिर्फ यहां की जनता करेगी. इसलिए ईटीवी भारत की टीम 'बोल बरोदा बोल' कार्यक्रम के तहत सीधे बरोदा की जनता से पूछने पहुंची है.