आपदा में अवसर: चंडीगढ़ के बस ड्राइवर ने घर में बना दिया मिनी रॉक गार्डन - chandigarh mini rock garden
🎬 Watch Now: Feature Video
चंडीगढ़ का रॉक गार्डन पूरी दुनिया में अद्भुत कलाकृतियों, झरनों के लिए मशहूर है. इस पार्क में पर्यटक एक अनोखी कल्पना भरी दुनिया को अनुभव करते हैं. रॉक गार्डन की स्थापना स्वर्गीय नेकचंद सैनी ने सन 1957 में टूटी फुटी वस्तुओं से कलाकृतियां बना कर की थी. उन्हीं से प्रेरणा लेकर चंडीगढ़ के बलजिंदर सिंह ने अपने घर में ही मिनी रॉक गार्डन तैयार किया है.