पंजाब एक बॉर्डर स्टेट, बॉर्डर स्टेट में आम आदमी पार्टी का आना देश के हित में नहीं- अनिल विज - Haryana Latest News
🎬 Watch Now: Feature Video
गुरुग्राम: हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (Health minister anil vij In Gurugram) शनिवार को गुरुग्राम में रहे. इस बीच उन्होंने आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि हमने पहले भी कहा था कि पंजाब एक बॉर्डर स्टेट है, बॉर्डर स्टेट में आम आदमी पार्टी का आना देश के हित में नहीं है, क्योंकि इनके चरित्र पर बड़ा प्रश्न चिन्ह है. ये कुछ असामाजिक तत्वों के साथ मिले हुए हैं और उसके नतीजे सामने आ गए हैं. विज ने कहा कि लोग सड़कों पर हथियार लेकर आपस में लड़ने लग गए हैं, ये बहुत खतरनाक है और बहुत चिंता का विषय है. लोगों को शांति रखनी चाहिए, केंद्र सरकार पर भरोसा रखना चाहिए, हम अपने देश में इस प्रकार की असामाजिक गतिविधियां बिल्कुल नहीं होने देंगे.