हरियाणा सरकार पर बरसे AAP नेता अशोक तंवर, कहा: जो 'Zero Tolerance' की करते थे बता आज वही कर रहे भ्रष्टाचार
🎬 Watch Now: Feature Video
आम आदमी पार्टी के नेता अशोक तंवर ने प्रदेश सरकार को भ्रष्ट बताते हुए सरकार पर जमकर निशाना साधा. तंवर ने कहा कि एक तरफ तो ये सरकार खुद ही जीरो टॉलरेंस का प्रचार करती है और दूसरी तरफ भ्रष्टाचार करने वालों को भी बचाती है. उन्होंने कहा कि आज हरियाणा के हर जिले के में भ्रष्टाचार हो रहा है, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि जो भी भ्रष्टाचारा हैं, उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा पिछले 7 साल में जितने भी भ्रष्टाचार हुए हैं, उनमें एक भी दोषी अभी तक जेल नहीं गया है. वह सब सरकार के सहयोगी बन गए हैं. उन्होंने कहा कि हरियाणा की सरकार बदलाव चाहती है और आने वाले दिनों में जनता इनको सत्ता से बाहर निकाल फेंकेगी. बता दें की नगर परिषद में हुए घोटाले पर जन संघर्ष समिति के लोग अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए हैं, जिनका समर्थन करने के लिए आज अशोक तंवर भिवानी पहुंचे थे. इस दौरान तंवर ने सरकार पर जमकर निशाना साधा.