'सांपों का फन कुचलने से क्या फायदा, अजगर निगल जाता है कई सांप, जिसे खत्म करने के लिए टाइगर की जरूरत'- अशोक तंवर - AAP leader Ashok Tanwar reached Sonepat
🎬 Watch Now: Feature Video
आम आदमी पार्टी नेता अशोक तंवर ने (AAP leader Ashok Tanwar reached Sonepat) ने कांग्रेस पार्टी और बीजेपी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 2024 में जब चुनाव होंगे तो इन दोनों में से किसी भी पार्टी को वोट नहीं मिलेगा और आम आदमी पार्टी ही सरकार बनाएगी. वहीं, राज्यसभा चुनाव पर बोलते हुए अशोक तंवर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा बीजेपी की मदद करती (AAp leader attacked on Congress and BJP) है. चुनाव चाहे कोई भी हो और इस चुनाव में भी कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी की मदद की है. एक वोट नहीं, बल्कि कई वोट रद्द होने थे. वहीं नाम लिए बगैर भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधते हुए उन्हे अजगर की उपाधि दे दी. उन्होंने कहा कि सांप के फन को कुचलने से कुछ नहीं होगा. अजगर का सामना सिर्फ टाइगर कर सकता है.
Last Updated : Jun 13, 2022, 1:42 PM IST