बाबा मार्कण्डेय के चमत्कार की कहानी, नदी के नीचे से निकालनी पड़ी नहर - हरियाणा में नदियां
🎬 Watch Now: Feature Video
बाबा मार्कण्डेय ने इंजीनियर से कहा कि तुम नहर को नदी के नीचे से ले जाओगे तो कार्य सफल होगा. उसके बाद चीफ इंजीनियर ने अगली सुबह उच्च अधिकारियों से बात कर भाखड़ा नहर को मारकंडा नदी के नीचे से निकालने का कार्य शुरू किया ओर वो सफल रहा.