हरियाणा में ITBP कमांडो ने किया हेली स्‍लेदरिंग का अभ्यास, 105 प्रशिक्षणार्थियों ने की ट्रेनिंग - रामगढ़ प्राथमिक प्रशिक्षण केंद्र पंचकूला

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Feb 9, 2022, 3:27 PM IST

पंचकूला: रामगढ़ प्राथमिक प्रशिक्षण केंद्र पंचकूला (ramgarh primary training center panchkula) में बुधवार को तिब्बत सीमा पुलिस बल के 97वें कमांडो कोर्स में 105 प्रशिक्षणार्थियों ने प्रशिक्षण लिया. प्रशिक्षण के दौरान हेलीकॉप्टर से कमांडो ने अभ्यास किया. इस कोर्स की अवधि 10 सप्‍ताह की होती है, जिसमें प्रशिक्षणार्थियों को कठोर प्रशिक्षण के साथ-साथ मुश्किल परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयार किया जाता है.कमांडो कोर्स के प्रशिक्षणार्थियों को हेली स्‍लेदरिंग का अभ्यास (heli slathering practice in panchkula) करवाया गया. इस हेली स्‍लेदरिंग की मूल आवश्‍यकता तब होती है जब ऑपरेशन के दौरान सैनिकों को उस इलाके में छोड़ा जाता है जहां कोई रास्ता ना हो. आईटीबीपी के उप महानिरीक्षक राजेश शर्मा ने कहा कि कोर्स के दौरान कमांडो को कई तरह की कला सिखाई जाती हैं. जिसमें हेली स्‍लेदरिंग कमांडो कोर्स का मुख्‍य हिस्‍सा होता है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.