साल 2020 में पानीपत में दर्ज हुए 640 फायर केस, जानें फायर कंट्रोल सिस्टम कितना जरूरी?
🎬 Watch Now: Feature Video
पानीपत: पानीपत को औद्योगिक नगरी के नाम से भी जाना जाता है. जहां छोटी-बड़ी 4 हजार से ज्यादा फैक्ट्रियां हैं. इन फैक्ट्रियों से आए दिन आग लगने की खबरें सामने आती रहती हैं. अगर बात साल 2020 की करें तो फायर ब्रिगेड के आंकड़ों के अनुसार 640 फायर केस पानीपत में हुए हैं, जिनमें से अधिकांश फैक्ट्री और कारखानों में हुए हैं. हालांकि राहत की बात ये है कि इन केसों में किसी की जान नहीं गई है. इन फैक्ट्रियों में आग लगने की मुख्य वजह फायर सिस्टम का दुरुस्त ना होना है.