राम रहीम की 'हनी' के पास आ सकती है सिरसा डेरे की कमान, 15 नवंबर को बड़े आयोजन की तैयारी - सिरसा डेरा प्रमुख बन सकती है हनीप्रीत
🎬 Watch Now: Feature Video
डेरा प्रमुख राम रहीम के जेल जाने के बाद डेरा की गद्दी को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है और वही जेल से डेरे की कमान संभाले रहे हैं. नवदीप ने बताया कि 25 अगस्त 2017 के घटनाक्रम के बाद डेरा हर तरह से बिखर गया था लेकिन अब हनीप्रीत के डेरे में आने के बाद कयास लगाया जा रहा है कि डेरे की कमान अब हनीप्रीत के हाथ में हो सकती है.