हरियाणा में हिमाचली सेब उगाकर लाखों कमा रहा ये किसान, जानिए कैसे हुआ ये मुमकिन
🎬 Watch Now: Feature Video
करनाल: हरियाणा की तपती गर्मी में प्रदेश का एक किसान सेब की खेती कर (apple farming in haryana) लाखों रुपये कमा रहा है. किसान नरेंद्र हिमाचल से गोल्डन एप्पल के पौधे लाया और फिर यहां खेती कर अच्छा मुनाफा कमा रहा है. अब हरियाणा का ये किसान अन्य किसानों से भी आधुनिक खेती अपनाने की अपील कर रहा है.