मामूली कहासुनी के बाद भिवानी में फायरिंग, घायल युवक रोहतक पीजीआई रेफर - भिवानी क्राइम न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
भिवानी: जिले में देर शाम दो पक्षों में विवाद (bloody clash in bhiwani) हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे के ऊपर गोली (firing in bhiwani) चला दी. इस पूरे घनाक्रम में एक युवक को गोली लगी है. जिसको इलाज के लिए सामान्य अस्पताल भिवानी (government hospital bhiwani) में भर्ती किया गया है. प्राथमिक उपचार के बाद युवक को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया है. खबर है कि शुभम नाम का शख्स दुकान से सामान लेकर घर लौट रहा था. उसने देखा कि रास्ते में दो गुटों में किसी बात को लेकर विवाद हो रहा है. दोनों गुटों में फायरिंग हुई. जिसमें एक गोली युवक शुभम के पैर में लग गई.