धान खरीद पर किसानों का प्रदर्शन: हरियाणा पुलिस ने मुख्य मार्गों पर बैरिकेड्स लगाकर बढ़ाई मुख्यमंत्री निवास की सुरक्षा - धान खरीद पर किसानों का प्रदर्शन
🎬 Watch Now: Feature Video
करनाल: धान की खरीद (Paddy Purchase Haryana) को लेकर एक बार फिर से किसान और सरकार आमने-सामने नजर आ रहे हैं. पहले सरकार ने 1 अक्टूबर से धान खरीद की बात कही थी, लेकिन 31 सितंबर को सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर धान की खरीद 11 अक्टूबर को जारी करने का फैसला किया. जिससे कि किसानों में रोष (Farmers Protest on paddy purchase) बना हुआ है. किसानों का कहना कि उनकी फसल पककर तैयार हो चुकी है. वो सरकार की पहली घोषणा के मुताबिक मंडियों में अपनी फसल लेकर आ चुके हैं. मंडी में ना तो शैड की कोई व्यवस्था है और ना ही कोई दूसरे इंतजाम. मंडी में पड़ी उनकी फसल खराब हो रही है. बारिश की वजह से उनको काफी नुकसान हो रहा है. इस बात से गुस्साए किसानों ने किसान नेता गुरनाम चढूनी के बयान के बाद आज बीजेपी और जेजेपी नेताओं के घरों के घेराव (Farmers Protest Haryana) का फैसला किया है. किसानों के इस फैसले को देखते हुए करनाल पुलिस प्रशासन ने मुख्यमंत्री निवास की सुरक्षा पुख्ता (Security tight CM residence in Karnal) कर दी है. मुख्यमंत्री निवास की तरफ जाने वाले सारे रास्तों को बैरिकेड्स लगाकर बंद कर दिया गया है. देखें तस्वीरें...