हिसार में खाद ना मिलने से गुस्से में किसान, बोले- डीएपी नहीं मिली तो देंगे धरना - डीएपी खाद कमी किसान प्रदर्शन
🎬 Watch Now: Feature Video
हिसार: हरियाणा में अभी भी खाद की किल्लत देखी जा रही है. गुरुवार को हिसार जिले में किसान खाद वितरण केंद्र पर खाद लेने (DAP fertilizer shortage in Hisar) पहुंचे, लेकिन उन्हें कार्यालय पर ताला लटका नजर आया. जिसके बाद किसान नाराज हो गए. किसानों ने कहा कि हम तीन दिनों से यहां दिन रात बैठकर खाद का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन कोई खाद नहीं मिली. किसानों ने रोष में आकर अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उन्हें खाद नहीं मिला तो इस कार्यालय पर ताला लगाकर हम यही धरने पर बैठ जाएंगे.