अमेरिका जाने का सपना छोड़ शुरू की खेती और बन गया मशरूम का सुल्तान - वर्मी कंपोस्ट खाद
🎬 Watch Now: Feature Video
करनाल: अगर मन में कुछ कर गुजरने का हौसला हो, तो बड़ी से बड़ी बाधाएं आपके रास्ते से खुद-ब-खुद किनारा कर लेती हैं. ये लाइन बाखली गांव करनाल में रहने वाले किसान सुल्तान सिंह (Farmer Sultan Singh Karnal) पर सटीक बैठती हैं. सुल्तान सिंह एक ज्वाइंट फैमिली में रहते हैं. वो और उनका परिवार परंपरागत तरीके से खेती करते आए हैं. साल 2018 में सुल्तान के चाचा को मशरूम के बारे में पता चला. जिसके बाद उन्होंने दो शैड लगाकर मशरूम (Mushroom Farming) का काम शुरु किया.सही तकनीक के अभाव में शुरुआत में उनको ज्यादा बचत ना हो पाई. उस समय पढ़ाई कर रहे सुल्तान ने सोचा की परंपरागत खेती में ज्यादा कमाई नहीं हो पाती. इसलिए उसने अमेरिका जाकर काम करने की सोची, इस बीच सुल्तान के अपने चाचा के कहने पर साल 2012 में 20 शैड के साथ मशरूम (Mushroom Farming) का काम शुरू किया. इसमें उसको अच्छा मुनाफा हुआ. वक्त के साथ-साथ सुल्तान नई तकनीक को अपनाता गया. आज सुल्तान दूसरे किसानों के लिए मिसाल बने हुए हैं.